Sunday 4 December 2016

शिक्षा सहयोग योजना

शिक्षा सहयोग योजना

यह योजना 31‍ दिसंबर, 2001 को शुरू की गई। इसका उद्देश्‍य बच्‍चों की शिक्षा का खर्च पूरा करने में माता-पिता की सहायता करना है। इसके तहत 9 वीं से 12 कक्षा (आईटीआई पाठ्यक्रम सहित) में पढ़ने वाले उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है, जिनके माता-पिता गरीबी की रेखा से नीचे या इससे कुछ ऊपर गुजर-बसर कर रहे हों और साथ ही जनश्री बीमा योजना के सदस्‍य हों।

जनश्री बीमा योजना के सदस्‍य के अधिकतम दो बच्‍चों को अधिक से अधिक चार साल तक हर तिमाही पर प्रत्‍येक विद्यार्थी को 300 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस लाभ के लिए कोई प्रीमियम वसूल नहीं किया जाता। 31 मार्च, 2006 तक 3,20,253 लाभार्थियों को छात्रवृत्तियां वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment