Sunday 4 December 2016

जनश्री बीमा योजना

जनश्री बीमा योजना

जनश्री बीमा योजना 10 अगस्‍त, 2000 को शुरू की गई। इसने 'सामाजिक सुरक्षा समूह बीमा योजना (एसएसजीआईएस) और 'ग्रामीण समूह जीवन बीमा योजना (आरजीएलआईएस) की जगह ली। इस योजना के तहत बीमाधारी व्‍यक्ति की स्‍वाभाविक मृत्‍यु पर उसके परिजनों को 20,000 रुपए का बीमा लाभ दिया जाता है। दुर्घटना के कारण मृत्‍यु होने या स्‍थायी विकलांगता की स्थिति में दी जाने वाली राशि 15 अगस्‍त, 2006 से 50,000 रुपए से बढा़‍कर 75,000 रुपए कर दी गई। इसके लिए पहले 25,000 रुपए दिए जाते थे। इस योजना के त‍हत प्रति व्‍यक्ति प्रीमियम 200 रुपए है। इसका 50 प्रतिशत भाग सामाजिक सुरक्षा कोषा से दिया जाएगा। शेष राशि बीमाधारी स्‍वयं देगा या नोडल एजेंसी देगी। 31 मार्च, 2006 तक करीब 39.87 लाख व्‍यक्तियों को इसके दायरे में लाया गया। सामाजिक सुरक्षा कोष की राशि 31 मार्च, 2006 को 808 करोड़ रुपए थी।

No comments:

Post a Comment